Monday 13th of October 2025 03:18:03 AM

Breaking News
  • बिहार में NDA का सीट बंटवारा फाइनल , JDU-BJP दोनों 101 सीटो पर लड़ेंगे चुनाव |
  • महिला पत्रकारों के बहिष्कार पर मुत्तकी का तकनीकी खराबी वाला बहाना |
  • AI से आवाज़ की नकल पर कुमार सानू का दिल्ली हाईकोर्ट की ओर रुख |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 10 Oct 2025 7:35 PM |   29 views

दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष गाड़ियों का संचलन

गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु अनेक विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इन विशेष गाड़ियों में माह अक्टूबर के लिये 10 अक्टूबर, 2025 को सायं बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है।

छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 17 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 755 बर्थ तथा 24 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 683 बर्थ उपलब्ध है।
 
छपरा से चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी में 13 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 818 एवं शयनयान श्रेणी में 147 बर्थ तथा 16 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 805 एवं शयनयान श्रेणी में 225 बर्थ उपलब्ध है।
 
लालकुआँ से चलने वाली 05060 लालकुआँ-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी में 16 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13 बर्थ उपलब्ध है।
 
छपरा से चलने वाली 04607 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 13 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 444 बर्थ, 20 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 534 एवं शयनयान श्रेणी में 323 बर्थ तथा 27 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 482 एवं शयनयान श्रेणी में 206 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोरखपुर से चलने वाली 05634 गोरखपुर-नारंगी पूजा विशेष गाड़ी में 17 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 15 एवं शयनयान श्रेणी में 775 बर्थ तथा 24 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 804 बर्थ उपलब्ध है।
 
मऊ से चलने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट पूजा विशेष गाड़ी में 16 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 96, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 328, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 122 एवं शयनयान श्रेणी में 178 बर्थ, 23 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02 बर्थ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 69, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 288 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 90 बर्थ उपलब्ध है।
 
बढ़नी से चलने वाली 05005 बढ़नी-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 15 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 305 बर्थ, 22 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 300 बर्थ तथा 29 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 350 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोमती नगर से चलने वाली 05325 गोमती नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी में 11 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 44 तथा 18 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 22, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 103 एवं शयनयान श्रेणी में 383 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोमती नगर से चलने वाली 05023 गोमती नगर-खातीपुरा पूजा विशेष गाड़ी में 14 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 122 एवं शयनयान श्रेणी में 338 बर्थ, 21 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 18, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 107 एवं शयनयान श्रेणी में 334 बर्थ तथा 28 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 112 एवं शयनयान श्रेणी में 285 बर्थ उपलब्ध है।
 
मऊ से चलने वाली 05064 मऊ-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी में 15 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 119 एवं शयनयान श्रेणी में 197 बर्थ तथा 22 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 110 एवं शयनयान श्रेणी में 209 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोमती नगर से चलने वाली 05314 गोमती नगर-महबूबनगर पूजा विशेष गाड़ी में 12 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 102 बर्थ, 19 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 440 बर्थ तथा 26 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 440 एवं शयनयान श्रेणी में 153 बर्थ उपलब्ध है।
 
छपरा से चलने वाली 05115 छपरा-उधना पूजा विशेष गाड़ी में 17 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 16, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 78, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 252 बर्थ एवं शयनयान श्रेणी में 189 बर्थ उपलब्ध है।
 
बनारस से चलने वाली 05047 बनारस-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी में 14 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 1280 बर्थ, 21 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 1251 बर्थ, 28 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 1036 बर्थ उपलब्ध है।
 
बढ़नी से चलने वाली 05033 बढ़नी-बान्द्रा टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी में 16 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 165 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोरखपुर से चलने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा विशेष गाड़ी में 15 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 156 एवं शयनयान श्रेणी में 301, 17 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 12 एवं शयनयान श्रेणी में 317 बर्थ, 22 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 140 एवं शयनयान श्रेणी में 317 बर्थ, 24 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 156 एवं शयनयान श्रेणी में 312 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोरखपुर से चलने वाली 09112 गोरखपुर-वड़ोदरा पूजा विशेष गाड़ी में 13 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 13, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 75, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 274 बर्थ तथा 20 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 73, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 346 तथा शयनयान श्रेणी में 325 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोरखपुर से चलने वाली 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी में 11 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 77, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 346 एवं शयनयान श्रेणी में 377 बर्थ तथा 18 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 74, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 348 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 411 बर्थ तथा 25 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 78, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 349 एवं शयनयान श्रेणी में 412 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोरखपुर से चलने वाली 08630 गोरखपुर-रांची पूजा विशेष गाड़ी में 19 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 62 एवं शयनयान श्रेणी में 578 बर्थ तथा 26 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 63, शयनयान श्रेणी में 562 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोरखपुर से चलने वाली 03678 गोरखपुर-धनबाद पूजा विशेष गाड़ी में 13 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 70, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 78, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 396, शयनयान श्रेणी में 103 बर्थ, 20 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 75, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 92, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 400, शयनयान श्रेणी में 335 बर्थ तथा 27 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 102, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 402, शयनयान श्रेणी में 323 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोरखपुर से चलने वाली 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ पूजा विशेष गाड़ी में 16 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 605 बर्थ, 23 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 631 तथा 30 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 337 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोरखपुर से चलने वाली 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी में 11 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 15, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 317, 18 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 16, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 73, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 329, शयनयान श्रेणी में 276, 25 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 109 बर्थ तथा 01 नवम्बर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 52, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 245 बर्थ उपलब्ध है।
 
Facebook Comments