साहित्य आत्मा की आवाज़ है- परिचय दास


उन्होंने कहा कि लेखन में परम्परा और लोक से जुड़ाव लेखक को गहराई और विस्तार प्रदान करता है और कोई भी साहित्य अपने समय और समाज से अलग होकर जीवित नहीं रह सकता। लेखक का सबसे बड़ा दायित्व यही है कि वह अपने समय की बेचैनी और आवाज़ को स्वर दे और मौन भावनाओं को बोलने की क्षमता साहित्य के माध्यम से विकसित करे। परिचय दास ने कहा कि अच्छी रचना वही होती है जो पाठक को भीतर से हिला दे और उसकी दृष्टि को बदल दे।
उन्होंने विद्यार्थियों व युवा प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें भाषा की तरलता, सरलता और विचार की गहराई साधनी चाहिए तभी वे सृजन के नए आयाम खोल सकेंगे। उन्होंने इस कार्यशाला को अद्वितीय बताया । यहां हर विद्यार्थी में एक साहित्यकार व लेखक छुपा है। उसे खोजते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ आगे निरंतर होंगी। इनमें गद्य की विविध विधाओं को भी सम्मिलित किया जाएगा।
प्रो. हरे कृष्ण तिवारी , हिन्दी विभागाध्यक्ष ने कहा कि साहित्य-लेखन अनुशासन और धैर्य की साधना है। भाषा की गरिमा तभी टिकती है जब उसमें विचारों की गहराई हो। विद्यार्थियों को रचना के साथ आलोचनात्मक दृष्टि भी विकसित करनी चाहिए।
प्रो . श्रीकांत सिंह , अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष ने कहा कि लेखन का मूल तत्त्व कल्पना और संवेदना का संतुलन है। किसी भी भाषा का साहित्य तभी प्रभावी होता है जब वह मानवता की साझा पीड़ा और प्रसन्नता को व्यक्त करे। युवा लेखक अपनी भाषा के साथ विश्व साहित्य से भी संवाद करें।
प्रो. विजय कर्ण , आचार्य, संस्कृत विभाग ने कहा कि संस्कृत साहित्य में रचना को तपस्या कहा गया है। लेखक को शब्दों की शुचिता और भावों की पवित्रता बनाए रखनी चाहिए। लेखन वही सार्थक है, जो मानव जीवन के आदर्श और सत्य की ओर ले जाए।
विकास सिंह , प्राध्यापक, हिन्दी ने कहा कि साहित्य किसी भी समाज की आत्मकथा होता है। लेखक का कर्तव्य है कि वह अपने समय के सच को शब्दों में उतारे। रचना तभी पूर्ण होती है जब वह पाठक के हृदय को छू ले।
शिवानी जायसवाल, संचालक ने कहा कि साहित्य पर केंद्रित यह कार्यशाला विद्यार्थियों को सृजन की प्रेरणा देती है। ऐसी कार्यशालाएँ लेखन की दिशा और दृष्टि दोनों को विकसित करती हैं।
निकिता आनन्द ने धन्यवाद- ज्ञापन करते हुए इस आयोजन व हिन्दी पखवाड़ा को सार्थक और जीवंत बताया। सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों के योगदान से यह कार्यशाला यादगार बनी।
Facebook Comments