ऐप अथवा क्यू आर कोड स्कैन कर फसलों की समस्या का प्राप्त करें निदान
कुशीनगर-जिला कृषि रक्षा अधिकारी मेनका सिंह ने जनपद के किसान भाईयों को अवगत कराया है, कि फसलो के रोग/कीटों से बचाने के लिये कृषि एवं कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने ए०आई० से लैस नेशनल प्लान्ट सर्विलांस सिस्टम (एन०पी०एस०एस०) ऐप बनाया गया है।
इस ऐप में कीट/रोग से प्रभावित फोटो को स्कैन कर अपलोड करते ही यह ऐप लगे हुए रोग/कीट के बारे में बताने के साथ साथ इसका उचित प्रबन्धन भी बता देगा। किसान भाई इस ऐप को अपने मोबाईल फोन में गूगल प्ले स्टोर से अथवा निम्न क्यूआर कोड से डाउनलोड करके स्वंय ही फसल से सम्बन्धित समस्या का निदान प्राप्त कर सकते है।
Facebook Comments