आरबीएस कॉलेज में लेफ्टिनेंट दिव्यांशु कुमार चौधरी सम्मानित
आगरा -लेफ्टिनेंट दिव्यांशु कुमार चौधरी को भारतीय सेना के आर्टिलरी रेजिमेंट में नियुक्ति मिलने पर आरबीएस कॉलेज में सम्मानित किया गया | एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट एसपी मौर्य ने बताया कि लेफ्टिनेंट दिव्यांशु कुमार चौधरी का जन्म 28 जुलाई 2002 को पंचवटी कॉलोनी, आगरा में हुआ था | इनके पिता राकेश कुमार भारतीय सेना से नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता चंचल चौधरी एक गृहिणी हैं | बचपन से ही उन्होंने अपने पिता से सेना के शौर्य और अनुशासन को करीब से महसूस किया है |
लेफ्टिनेंट दिव्यांशु कुमार चौधरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायु सेना स्टेशन, आगरा से प्राप्त की, ये अकेडमिक के साथ साथ स्पोर्ट में भी अच्छे थे | उन्होंने 2020 से 2023 तक आरबीएस कॉलेज से वाणिज्य विभाग से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और इनकी देशभक्ति, अनुसाशन और दृढ़ संकल्प ने इन्हें 2020 में ही एनसीसी में ले आई, जहा पर इनके अन्दर अनुकरणीय नेतृत्व क्षमता-ऑफिसर लाईक क्वालिटी का विकास हुआ, 2022 में आरडीसी और 2023 में इन्हें एनसीसी आगरा समूह का सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया | इनकी इस सफलता पर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट एसपी मौर्य ने इन्हें स्मृति चिन्ह और टोकन ऑफ़ लव में प्लांट भेट कर सम्मानित किया एवं प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने इसकी भूरी-भूरी प्रसंशा की|
2 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, ड्रिल एवं स्थाई प्रशिक्षकों और वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर मनुकांत शास्त्री ने इनको बधाई दी |
इस कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर विवेक सिंह, अंडर ऑफिसर कृष्णा जादौन, अंडर ऑफिसर तनवीर सिंह, अंडर ऑफिसर अनुज शुक्ल, कम्पनी क्वार्टर मास्टर सार्जेंट रिधिमा बघेल एवं उपस्थित अन्य सभी कैडेट्स ने इस उपलब्धि को अनुसरण करने का प्रण लिया |