ग्राम कचहरी-प्रशासन आपके द्वार

प्रकरण में आज दिन भर 03 लेखपालों के साथ राजस्व टीम ने पक्षों को पंचायत भवन अमौली पर चौपाल में बुलाकर सबको विधिवत सुना।उसके उपरांत उपजिलाधिकारी घाटमपुर ने पहुँचकर सहमति के आधार पर निर्णय करते हुए भूमि विवाद का समाधान कराया।
यह भूमि विवाद बँटवारे से सम्बंधित था जिसमें सभी पक्ष कोर्ट में हाज़िर नहीं होते थे जिसके कारण निस्तारण नहीं हो पा रहा था।इसके अतिरिक्त अन्य जटिलताएँ भी थीं| जिन्हें चौपाल लगाकर पक्षों को सुनकर सुलझाया गया।लगभग पूरे दिन चली इस चौपाल में लेखपाल शीलेश भारती, आदेश यादव व क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
Facebook Comments