म्यूजिक रिकॉर्ड के साथ हिंदी फिल्म “फुर्रर”का मुहूर्त
लखनऊ -प्रख्यात लोकगायक राकेश श्रीवास्तव के सुमधुर आवाज में निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव की हिंदी फिल्म फुर्रर की पहले गाने की रिकॉर्डिंग आज लखनऊ स्टूडियों में संपन्न हुई। इस गीत के म्यूजिक निर्देश अशोक शिवपुरी है वहीं इस गीत को स्वयं राकेश श्रीवास्तव ने लिखा है । लखनऊ स्टूडियों में राकेश श्रीवास्तव द्वारा भावपूर्ण गाया गीत माँ और बाप के विवशता को दर्शायेगा।
फिल्म के मुख्य भूमिका में ओमकार दास मानिकपुरी उर्फ नत्था नजर आयेंगे। इस फिल्म को हिंदी फिल्म पलक फेम चित्रगुप्त आर्ट्स और ए एस इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रहा है जिसके निर्माता मधुप श्रीवास्तव है।
Facebook Comments