Wednesday 29th of October 2025 11:26:01 PM

Breaking News
  • आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत ,6 महीने के लिए चिकित्सा आधार पर रिहा |
  • नवनीतराना को जान से मारने की धमकी ,हैदराबाद से आया ख़त ,FIR दर्ज |
  • शहाबुद्दीन के परिवार को टिकट देकर RJD ने दिया अपराधियों को बढ़ावा ,बिहार में नहीं चलेगा माफिया राज – योगी आदित्यनाथ
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 29 Aug 2025 7:56 PM |   82 views

विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता पटना जाने का रास्ता प्रशस्त हुआ

कुशीनगर -उत्त्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के निर्देशानुसार युवा उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों के बीच एचआईवी-एड्स विषयक जागरूकता हेतु जनपद कुशीनगर में विगत दिनों भारतीय इंटरमीडिएट कालेज पडरौना के सभागार में जनपद स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में 16 छात्रों ने प्रतिभाग किया था जिसमे प्रथम विजेता जागृति कुशवाहा – श्रष्टि सिंह, द्वितीय ऋतिक शर्मा-दिव्य सागर की जोड़ी रही एवं तृतीय विजेता प्रियांशी गुप्ता-सूर्यांश कश्यप रहे।
 
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एस एन त्रिपाठी के अध्यक्षता में कुशीनगर के सभी विजेता छात्रों को यू पी राज्य स्तरीय ऑनलाइन रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का अवसर मिलने पर शनिवार को भारतीय इंटर कालेज,पडरौना के सभागार में प्रतियोगिता ऑनलाइन 11 बजे से शुरू हुआ। कुल तीन राउण्ड की प्रतियोगिता में भारतीय इण्टर कालेज पडरौना, कुशीनगर के छात्र अव्वल रहे , प्रदेश में प्रथम प्रियांशी गुप्ता एवं द्वितीय सूर्यांश कश्यप ने स्थान अर्जित कर जिले का नाम रौशन किया|
 
विजेताओं को एस बी डी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के प्रधान निदेशक एवं बरिष्ठ भाजपा नेता एन पी कुशवाहा द्वारा प्रतियोगिता में सफल छात्रों को माल्यार्पण कर मिष्ठान करा कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभा की कमी नही है सभी छात्रों को राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में विजेता होने की कामना करते है ।
 
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दस हजार रु0 एवं द्वितीय पुरस्कार सात हजार रु0 राशि प्रदान किया जाना है तथा सफल विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली रीजनल/नेशनल लेवल क्विज प्रतियोगिता आगामी 12 सितम्बर को पटना, बिहार में भौतिक रूप से प्रतिभाग करने का अवसर मिला ।
 
प्रशासनिक अधिकारी/ उप प्रधानाचार्य शत्रुघ्न जायसवाल, जिला पीएमडीटी एन्ड टीबी-एचआईवी समन्वयक चन्द्रशेखर यादव, लिंक वर्कर स्कीम के अमित मिश्रा, प्रवक्ता अंकुर मिश्रा, प्रवक्ता आर के भट्ट, रानी सिंह,के देख रेख में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर शिवकांत गुप्ता व नागेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे 
Facebook Comments