निःशुल्क सेवा हेतु वेलेंटियर के रूप में जुड़ने हेतु डीएम ने किया आह्वान
कुशीनगर-नागरिक सुरक्षा ऑफिसर कमांडिंग की बैठक जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।जिला मजिस्ट्रेट / नियंत्रक प्राधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर से इसकी महत्ता बढ़ी है, अन्य जनपदों में इस योजना अंतर्गत इसका सिविल डिफेंस के रूप में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के समय, युद्ध के समय, आगजनी के समय, बाढ़ के समय पुलिस एवं प्रशासन सहित सिविल डिफेंस के माध्यम से भी बचाव आदि का कार्य किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना अंतर्गत जनपद में वालिंटियर की सूची बनाएं जिसे त्योहार /किसी भी आपदा के मौके पर प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने जनपद के युवकों का आह्वान किया कि जो भी इस में जुड़ना चाहते हैं जुड़ सकते है। उन्होंने कहा कि भीड़ इकट्ठा करना दायित्व नहीं है पब्लिक को मैनेज मेंट कर राहत वितरण आदि हर जगह काम किया जाना हैं।
सत्यप्रकाश सिंह डिप्टी कंट्रोलर ने इस संबंध में विधिवत उल्लेख करते हुए बताया कि इस कमेटी का उद्देश्य विभिन्न आपदाओं से बचाव, सुरक्षा, जन धन की क्षति कम करना, आपदा के समय लोगों का मनोबल बनाए रखना, औद्योगिक उत्पादों को बनाए रखना,अफवाहों पर नियंत्रण करना,आदि है, इसके लिए जनपद में 185 व्यक्तियों की टीम में शामिल किया जाएगा तथा उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा।
बैठक में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों के कार्य संबंधी विस्तृत कार्य योजना से अवगत भी कराया गया। उन्होंने इस कार्य में सम्मिलित किए जाने वाले विभागों संचार सेवा, वार्डेन सेवा, हताहत सेवा, अग्निशमन सेवा, कल्याण सेवा से संबंधित विभागों को सम्मिलित किया गया है तथा उन विभागों के दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार, एडिशनल एसपी, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Facebook Comments
