पर ब्लॉक वन क्रॉप” जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया
देवरिया -मंत्री उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात उoप्रo की अध्यक्षता में दिनांक – 25.07.2025 को सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र०, लखनऊ के पत्रांक-97 / नियो0- 221 (बी) / दिनांक – 31.07.2025 द्वारा जनपद के समस्त विकासखण्डों में पूर्व से चयनित “पर ब्लॉक वन क्रॉप” जागरूकता अभियान प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर लाये जाने हेतु महत्वाकांक्षी जागरूकता अभियान विकास खण्ड-सलेमपुर, भलुअनी,देवरिया सदर एवं तरकुलवा में मण्डी निरीक्षक एवं विपणन निरीक्षक के साथ अभियान चलाया गया ।
जनपद देवरिया में विकास खण्ड सलेमपुर में केला, विकास खण्ड – भलुअनी में फूलगोभी, विकास
खण्ड – देवरिया सदर में शिमला मिर्च तथा विकास खण्ड – तरकुलवा में हल्दी की फसल का कलस्टर तैयार करने तथा उनके जनपद में, प्रदेश के बाहर तथा अर्न्तराष्ट्रीय बाजारों में विक्रय हेतु एफ०पी०ओ० / औद्यानिक समितियों के माध्यम से व्यवस्था कराने हेतु कृषकों को जागरूक किया गया ।
विपणन निरीक्षक द्वारा विस्तार से अर्न्तराष्ट्रीय उत्पादन मानक आर्गेनिक फसलों के उत्पादन परीक्षण तथा निर्यात (Export ) सम्बन्धी विस्तृत जानकारी किसानों के समक्ष प्रस्तुत की गयी।
मण्डी निरीक्षक द्वारा कृषकों को जनपद को मण्डियों में विक्रय से संबंधित आने वाले समस्याओं तथा निवारण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि जनपद के कृषकों द्वारा रू0-5000 मूल्य से अधिक विक्रय पर प्राप्त 6-R रसीद प्रस्तुत कर प्राप्त कूपन को लॉटरी के माध्यम से चयन कर विभिन्न कृषि यंत्र तथा ट्रैक्टर इत्यादि निःशुल्क दिये जाने का प्रावधान है।
उप निदेशक उद्यान गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर द्वारा विकास खण्ड – तरकुलवा में आयोजित “पर ब्लॉक वन क्रॉप” अभियान में प्रतिभाग कर किसानों को प्रोत्साहन तथा उत्साहवर्धन किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विकास खण्डों में चयनित फसलों के बारे में विस्तार से कृषकों को जानकारी देते हुए उनके उत्पादन ग्रेडिंग, पैकिंग से सम्बन्धित जानकारी तथा उत्पादन तकनीक के बारे में कृषि विज्ञान केन्द्र मल्हना के वैज्ञानिकों का फोन नम्बर उपलब्ध कराते हुए जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी गयी।
विकास खण्ड प्रभारियों द्वारा अपने-अपने विकास खण्डों में अभियान में शामिल समस्त सदस्यों का
आभार व्यक्त करते हुए अभियान का समापन किया गया।
Facebook Comments