सीकर: खाटू श्याम जी के दर्शन समय में बदलाव
सीकर (राजस्थान)। श्याम भक्तों के लिए अहम सूचना जारी करते हुए खाटू श्याम मंदिर कमेटी ने दर्शन समय को लेकर नई गाइडलाइन लागू की है। अब हर शनिवार को रात 10:00 बजे से रविवार सुबह 5:00 बजे तक खाटू श्याम जी के पट बंद रहेंगे। इस दौरान करीब सात घंटे तक श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
भीड़ नियंत्रण और स्टाफ को आराम के लिए फैसला
मंदिर कमेटी ने स्पष्ट किया है कि यह कदम मंदिर परिसर में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और वहां कार्यरत स्टाफ को पर्याप्त आराम देने के उद्देश्य से उठाया गया है। सप्ताहांत पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, जिससे व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
पुरानी परंपरा बरकरार, भक्तों से अपील
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस बदलाव के बावजूद मंदिर की पारंपरिक रीति-रिवाज और व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी। उन्होंने सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि वे निर्धारित समय का पालन करें और इन सात घंटों के दौरान दर्शन के लिए न आएं।
देशभर से आते हैं लाखों श्रद्धालु
खाटू श्याम मंदिर देशभर में आस्था का प्रमुख केंद्र है। विशेष रूप से शनिवार और रविवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। दर्शन समय में यह बदलाव 3 अगस्त 2025 से लागू कर दिया गया है और अब हर शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे।