गोंडा से अयोध्या धाम के लिए चलेगी विशेष गाडी
गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा सावन मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05012/05011 गोंडा-अयोध्या धाम जं.-गोंडा मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन गोंडा से 27 जुलाई से 09 अगस्त, 2025 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार (शुक्रवार को छोड़कर) तथा अयोध्या धाम जं. से 28 जुलाई से 10 अगस्त, 2025 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार (शनिवार को छोड़कर) 12 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05012 गोंडा-अयोध्या धाम जं. मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 27 जुलाई से 09 अगस्त, 2025 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार (शुक्रवार को छोड़कर) गोंडा से 21.40 बजे प्रस्थान कर बरुआचक से 21.52 बजे, मोतीगंज से 22.01 बजे, झिलाही से 22.10 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, टिकरी से 22.48 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 22.58 बजे, कटरा से 23.10 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 23.22 बजे छूटकर अयोध्या धाम जं. 23.50 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05011 अयोध्या धाम जं.-गोंडा मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 28 जुलाई से 10 अगस्त, 2025 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार (शनिवार को छोड़कर) अयोध्या धाम जं. से 00.45 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 00.56 बजे, कटरा से 01.06 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 01.17 बजे, टिकरी से 01.27 बजे, मनकापुर से 02.45 बजे, झिलाही से 02.53 बजे, मोतीगंज से 03.03 बजे तथा बरुआचक से 03.13 बजे छूटकर गोंडा 03.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में डेमू के 08 कोच लगाये जायेंगे।
Facebook Comments