छपरा-गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस के संचलन समय में परिवर्तन
गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से 15113/15114 छपरा-गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस के संचलन समय में निम्नवत परिवर्तन किया गया है।
छपरा से 12 सितम्बर, 2025 से प्रस्थान करने वाली 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस छपरा से निर्धारित समय 18.50 बजे के स्थान पर 18.30 बजे, थावे से 22.00 बजे के स्थान पर 21.45 बजे तथा कप्तानगंज से 00.10 बजे के स्थान पर 23.58 बजे छूटेगी। वापसी में, गोमतीनगर से 13 सितम्बर, 2025 से प्रस्थान करने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस कप्तानगंज से निर्धारित समय 03.40 बजे के स्थान पर 03.35 बजे छूटकर छपरा 09.00 बजे के स्थान पर 09.15 बजे पहुंचेगी।
Facebook Comments

