Monday 22nd of September 2025 08:58:18 AM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 30 Jun 2025 7:35 PM |   102 views

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर- पूर्वाेत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक/नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण पूर्व में जरवल रोड एवं करनैलगंज स्टेषनों पर दिये गये निम्नलिखित गाड़ियों के ठहराव को स्थगित किया गया है। 
 
ठहराव स्थगन-
  • हावड़ा से 29 जून से 03 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस जरवल रोड स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • काठगोदाम से 29 जून से 03 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस जरवल रोड स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • लालगढ़ से 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15910 लालगढ़-डिबू्रगढ़ एक्सप्रेस जरवल रोड स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • बरौनी से 29 जून से 03 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस करैनलगंज स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • ग्वालियर से 30 जून से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस करैनलगंज स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
Facebook Comments