किसान सरकार बना सकते हैं तो सरकार गिराने की भी क्षमता रखते हैं-विकास
देवरिया। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने हेतु देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना आज 77 वें दिन धरना जारी रहा ।
संयुक्त किसान मोर्चा के घटक क्रांतिकारी किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास दुबे ने बैतालपुर चीनी मिल को समर्थन करते हुए कहा कि पूरे देश में किसान सरकार की कॉर्पोरेट व जन विरोधी कृषि नीतियों से त्रस्त है । इसलिए वह आंदोलित है । देवरिया में भी गन्ना किसान व चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति इसी की कड़ी है । पिछले 10 वर्षों से बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए किसान बार-बार आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं।
योगी सरकार देवरिया जिले के चुनावी घोषणा में चार -चार बार बैतालपुर चीनी मिल चलाने का वादा कर चुकी हैं । लोकतंत्र में मुख्यमंत्री को वादा खिलाफी करने से बाज आना चाहिए । किसान सरकार बना सकते हैं तो सरकार गिराने की भी क्षमता रखते हैं ।
इस धरने में राजेश आजाद , रामप्रकाश सिंह ,राम इकबाल चौहान ,गिरिराज तिवारी, शारदा नंद यादव , रत्नेश मिश्रा ,विजय कुमार सिंह,पन्नालाल पाठक ,शिव प्रसाद बारी ,दीनदयाल शर्मा ,वेद प्रकाश ,राजेश्वर मिश्रा, सहदेव प्रसाद ,सुरेंद्र प्रताप वर्मा चंद्रभूषण यादव, हरिश्चंद्र पांडे ,बीरन प्रसाद ,संजीव शुक्ला ,बच्चू सिंह ,राधेश्याम राजभर ,मनोज मणि त्रिपाठी , धर्मेंद्र पांडेय ,इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
Facebook Comments