सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग के चमकते सितारे

यह प्रतियोगिता दो स्तरों में हुई पहले बौद्धिक जिसमें सांस्कृतिक प्रश्न मंच, विज्ञान प्रश्न मंच, वैदिक गणित, भाषण मॉडल, मूर्ति कला आदि प्रतियोगिता रही। दूसरे स्तर में शारीरिक प्रतियोगिता जिसमें एथलेटिक्स में गोला फेक ,चक्का फेंक ,लंबी कूद, ऊंची कूद ,बाधा दौड़ आदि प्रतियोगिता शामिल रही। उक्त प्रतियोगिता भिन्न-भिन्न स्थानों पर संपन्न हुई। विद्यालय में आने के बाद विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर एवं मोमेंटम देकर के सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह और प्रथम सहायक रूक्मिणी उपाध्याय जी ने छात्रों को उत्साह आवर्धन करते हुए कहा कि हमें जीत पर अभिमान नहीं होना चाहिए, हारने पर निराश नहीं होना चाहिए।फिर से प्रयास करना चाहिए प्रयास ही वह मूल मंत्र है जो हमें सफलता की तरफ ले जाएगा। इसके साथ ही इनके शिक्षक जिनके मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त किए थे उनको भी सम्मानित कर शुभकामना दी। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Facebook Comments