Friday 12th of December 2025 03:28:21 AM

Breaking News
  • नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया निलम्बित ,लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप |
  • एक लाख लोग करेंगे कुरान का पाठ ,TMC के निलम्बित विधायक ने दिया बड़ा बयान |
  • सेबी ने मर्चेंट बैंकर से संबंधित नियमों में किया बदलाव| 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Aug 2024 5:44 PM |   287 views

लखनऊ में जेल भेजा गया लव जिहाद का आरोपी, लड़की को करता था ब्लैकमेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके महानगर में रहने वाली एक युवती लव जिहाद का शिकार हुर्ह है। इस युवती से हिन्दू नाम जय रखकर पहले तो मुस्लिम युवक जिया उल ने हिन्दू लड़की को प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद मौका देखकर जिया ने युवती की कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया।

इस दौरान आरोपी जिया ने युवती का अश्लील वीडियो व फोटो भी बना ली और इसी के सहारे लड़की को ब्लैकमेल करने लगा। हालात से समझौता करते हुए युवती ने जिया के सामने शादी की बात कही तो आरोपी जिया युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और मारपीट करने लगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में रहने वाली इस युवती की दो साल पहले मेट्रो सिटी अपार्टमेंट में ड्राइवर की नौकरी करने वाले बाराबंकी के रामनगर निवासी जियाउलहक नाम के युवक से मुलाकात हुई थी। उस वक्त उसने अपना नाम जय बताया था। इसके बाद उसने युवती को प्यार के जाल में फंसाया और शादी करने की बात कही। युवती का आरोप है कि एक दिन आरोपी ने उसको कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो व फोटो भी बना लिया।

इसके बाद आरोपी वीडियो व फोटो के बल पर उनको ब्लैकमेल करने लगा। डर के चलते युवती चुप रही। देखते-देखते वक्त गुजरता चला गया। युवती ने जब आरोपी से शादी करने की बात कही तो पहले उसने टालमटोल की। ज्यादा दबाव डालने पर आरोपी ने युवती का अपना असली नाम बताया और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला।

युवती ने उसकी हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। जियाउलहक की हरकतों से परेशान होकर चंद रोज पहले युवती ने महानगर थाने में केस दर्ज कराया, जिसके बाद महानगर पुलिस ने कुकरैल बंधे के पास से आरोपी जियाउलहक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Facebook Comments