भिखारी ठाकुर के पुण्यतिथि पर गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन कल होगा -राकेश
गोरखपुर- भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया भाई के तत्वावधान में 10 जुलाई को सायं 4.00 बजे भोजपुरी के शेक्सपियर “भिखारी ठाकुर” के पुण्य तिथि पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में किया गया है | जिसके मुख्य वक्ता प्रो अनिल राय एवं प्रो दीपक त्यागी , दी द उ गो वि विद्यालय गोरखपुर होंगे ।
भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर विदेसिया नाटक के निर्देशक मानवेंद्र त्रिपाठी , लोक कला संरक्षक हरि प्रसाद सिंह एवं फरुवाही नृत्य कलाकार विंध्याचल आज़ाद को सम्मानित किया जाएगा ।
Facebook Comments