Wednesday 22nd of May 2024 12:02:23 AM

Breaking News
  • सुनीता केजरीवाल के बाद अब aap संयोजक ने हेमंत सोरेन की पत्नी को भी बताया झाँसी की रानी |
  • अगर अम्बेडकर न होते तो नेहरु SC/ST को आरक्षण नहीं मिलने देते , मोदी  का कांग्रेस पर हमला |
  • हेमंत को सुप्रीमकोर्ट से नहीं मिली रहत , 22 मई को फिर होगी सुनवाई |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 10 Apr 2024 4:54 PM |   72 views

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी

भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी की है। इस नई लिस्ट में बीजेपी ने कुल 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। नई लिस्ट में बीजेपी ने यूपी से जिन सात सीटों पर उम्मदीवारों के नाम का ऐलान किया है, उनमें मैनपुरी, कौशांबी, फूलपुर, इलाहाबाद, बलिया, मछलीशहर और गाजीपुर शामिल हैं।

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से 7, पश्चिम बंगाल से 1 और चंडीगढ़ से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज  त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारस नाथ राय को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने बलिया और इलाहाबाद से अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं। इलाहाबाद की सांसद रीता बहुगुणा जोशी की जगह नीरज त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतार गया है। बलिया से बीजेपी ने मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को को दिया है।

Facebook Comments