Monday 19th of January 2026 06:55:30 PM

Breaking News
  • गुजरात में नए संयंत्र के लिए मारुती सुजुकी करेगी 35000 करोड़ रूपये का निवेश |
  • दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता ,पकड़ा गया लारेंस गैंग का वांटेड शूटर|
  • मौनी अमावस्या पर 1.3 करोड़ लोगो ने गंगा में डुबकी लगाई|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 23 Feb 2024 4:45 PM |   835 views

राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य -व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है

सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सप्त दिवसीय शिविर के अंतिम दिन का आयोजन यिका गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे।
 
मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। आर०बी० राव ने विश्वविद्यालय में एन०एस०एस० की शुरूआत 24.09.1969 की थी आज पूरे देश के कालेज एवं महाविद्यालय में यह संचालित है। एन०एस०एस० का एक मात्र उद्देश्य युवा छात्राओं को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है।
 
इस अवसर पर संजना एवं अंतिमा ने राष्ट्र गान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत को गाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने छात्राओं से फीड बैक लिया एवं शिविरार्थी को शुभकामना प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिविरार्थी उपस्थित रही।
Facebook Comments