Sunday 16th of November 2025 08:08:19 PM

Breaking News
  • लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का छलका दर्द ,कहा मुझे मारने के लिए चप्पल उठाई गई|
  • बिहार में सरकार गठन की उलटी गिनती शुरू ,चिराग पासवान बोले -22 नवम्बर से पहले हो जाएगा |
  • ट्रम्प प्रशासन ला रही नई इमिग्रेशन पालिसी ,ट्रेवल वैन वाले देशों के लिए ग्रीन कार्ड मुश्किल |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Feb 2024 5:59 PM |   541 views

विशेष शिविर का उद्घाटन सामारोह आयोजित किया गया

सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अवंतिका इकाई के विशेष शिविर का उद्घाटन  समारोह प्राथमिक पाठशाला बड़वा टोला मझौलीराज, सलेमपुर, देवरिया में आयोजित किया गया|
 
जिसमें मुख्य अतिथि महा० के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे एवं विशिष्ट अतिथि प्राइमरी पाठशाला के हेडमास्टर  रहें।
 
मुख्य अतिथि ने कहा स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र भुवाओं के व्यक्तित्व और
चरित्र का विकास करना इस योजना का प्रथकमक उद्देश्य है। सेवा के माध्यम से शिक्षा यह एन.एस.एस. का मुख्य उद्देश्य है | राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम
एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है।
 
समारोहक डॉ० जनार्दन झा ने कहा कि राष्ट्र की सेवा आप किसी की रूप में कर सकतें है। यह सेवा आके घर एवं परिवार, समाज तब देश की ओर जाना चाहिए।
 
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य मै नही आप है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है|
 
साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण, सुरक्षा, स्वस्थ्य एवं सफाई, आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा इत्यादी हो हमें मिल जुलकर कार्य करना चाहिए |कार्यक्रम 17 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक चलेगा| इस अवसर पर सभी प्राध्यापक उपस्थित रहें।
Facebook Comments