Sunday 19th of May 2024 04:25:04 PM

Breaking News
  • PMO के अधिकारी मेरे उपर 24 घंटे नज़र रखते थे , केजरीवाल बोले – AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है |
  • मै अमेठी का था , हूँ और रहूँगा , राहुल गाँधी बोले – बीजेपी ने यहाँ बहुत नुकसान किया |
  • टेक्सास में पुल से टकराई ईधन ले जा रही नौका , 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 12 Feb 2024 6:09 PM |   59 views

इजराइली सेना अब गाजा पट्टी के दक्षिण में स्थित रफा पर हमले की तैयारी मे

इजराइली सेना का गाजा पर हमला बदस्तूर जारी है| नेतन्याहू सरकार ने योजना बनाई है कि अब सेना गाजा पट्टी के दक्षिण में स्थित रफा पर हमले की तैयारी करे| इस प्लान की मध्य-पूर्व के कई देशों ने निंदा की है| इनमें कतर, कुवैत, यूएई और सऊदी अरब जैसे अहम देश हैं| इजराइली सेना इससे पहले लाखों की संख्या में फिलिस्तीनी लोगों का विस्थापन करा चुकी है| ऐसे में, कुवैत ने इसे आक्रामक प्लान कहा है|

कतर ने कहा है कि अगर इजराइल अपनी प्लान पर आगे बढ़ता है तो इससे रफा में भयंकर मानवीय तबाही आ जाएगी| रफा लाखों विस्थापित फिलिस्तीनी लोगों का आखिरी शरण बनकर उभरा है| यहां हमला अगर होता है तो फिर युद्ध का दायरा और अधिक फैलने की आशंका है|कतर ने यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल से ये गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द इजराइली सेना के रफा पर हमले की योजना पर रोक लगाए|

वहींं, यूएई ने रफा में इजराइली सेना के हमले की दिशा में गंभीर मानवीय परिणाम भुगतने की बात की है| यूएई ने जोर देते हुए कहा है कि इस तरह की कार्रवाई अगर की गई तो बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की मौत होगी| तीनों देशों ने इजराइली सेना के कार्रवाई और हमले की मजम्मत की है और कहा है कि जितनी जल्दी हो सके युद्धविराम किया जाना चाहिए|

पिछले हफ्ते शुक्रवार की बात है जब इजराइली प्रधानमत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश की सेना से एक प्लान सौंपने की बात की थी| इस प्लान में 10 लाख से अधिक फिलिस्तीनी लोगों की शरणस्थली बने रफा बॉर्डर को खाली कराने का प्लान देने को कहा गया था| साथ ही इजराइली पीएम ने ‘बचे हुए हमास के लड़ाकों’ को भी हराने की पूरी योजना मांगी है|

Facebook Comments