Wednesday 15th of May 2024 06:05:41 AM

Breaking News
  • दिल्ली के इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस में लगी आग|
  • लोकतंत्र और संविधान को ख़तम करना चाहती है बीजेपी , लेकिन हम होने नहीं देंगे , उत्तर प्रदेश में बोले मल्लिकार्जुन खड्गे |
  • के कविता को नहीं मिली रहत , 20 मई तक कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत |
  • इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रही है जनता , अखिलेश यादव का दावा , 140 सीटो पर सिमट जायेगी बीजेपी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 1 Jan 2024 2:21 PM |   261 views

नव वर्ष में सब, नव हो जाए

आओ मिल सब करो दुआएं,
नव वर्ष में सब नव हो जाए ।
कर्म किये जो गत सालों में,
उसकी अब पहचान बन जाए।
पा रखा है जो वर्षों से,
रहे सलामत, और बढ़ जाए।
आओ मिल सब करो दुआएं,
नव वर्ष में सब नव हो जाये।
 
सबको मिले मौका जीने का,
फटे  हुए  दामन सीने  का ।
पीड़ा जिसने दी हो अब तक,
अपना वह हर मन खोने का ।
आंखों ने  देखे जो-जो  सपने,
आज  हकीकत में ढल जाएँ ।
आओ मिल सब करो दुआएं,
नव वर्ष में सब नव हो जाये।
 
 हर भूखे को रोटी हो,
नंगे बदन  पर  धोती  ।
हर हाथों को काज मिले अब ,
राज तंत्र  की हो  नीति ।
जान से प्यारा वतन हमारा,
जाति – धरम सब भूल जाएँ ।
आओ मिल सब करो दुआएं,
नव वर्ष में सब नव हो जाये।
 
बमों का अब शोर न गूंजे,
हाथों की चूड़ी ना टूटे ।
मन के सारे क्लेश मिटाकर,
नई पावन दृष्टि मिले ।
मिट जाये आतंक जगत से,
शान्ति की वृष्टि हो जाये।
आओ मिल सब करो दुआएं,
नव वर्ष में सब नव हो जाए ।
 
( पुष्प रंजन,अरवल )
Facebook Comments