Saturday 18th of May 2024 09:01:09 PM

Breaking News
  • PMO के अधिकारी मेरे उपर 24 घंटे नज़र रखते थे , केजरीवाल बोले – AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है |
  • मै अमेठी का था , हूँ और रहूँगा , राहुल गाँधी बोले – बीजेपी ने यहाँ बहुत नुकसान किया |
  • टेक्सास में पुल से टकराई ईधन ले जा रही नौका , 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Sep 2023 6:12 PM |   112 views

“स्मारकों पर आधारित” चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कुशीनगर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर एवं राहुल सांकृत्यायन संस्थान, पुस्तकालय एवं अभिलेखागार, कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज श्री साई कान्वेंट स्कूल, कसया कुशीनगर में “स्मारकों पर आधारित” छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में कुल 75 छात्र -छात्राओं द्वारा प्रतिभागिता की गई।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने प्राचीन स्मारकों  पर सुंदर चित्रांकन किए।

प्रतियोगिता में पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह में राहुल सांकृत्यायन संस्थान के निदेशक लामा कर्मा कुंगा एवं श्री साई कान्वेंट स्कूल के निदेशक,  रवि श्रीवास्तव व प्रधानाचार्या  अमृता सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अमृता शर्मा कक्षा- 9 व द्वितीय पुरस्कार छाया गुप्ता कक्षा-10 तृतीय पुरस्कार मोनिका गुप्ता कक्षा- 10 को  सांत्वना पुरस्कार खुशी सिंह कक्षा- 10 व खुशबु सिंह कक्षा-6  को प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता में राहुल सांकृत्यायन संस्थान की तरफ पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को  पेंसिल, रबर, कटर, बॉक्स व कॉपी प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन तेज प्रताप शुक्ला ने किया।

अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने किया।

उक्त अवसर पर अशोक राव, अनुराग, राकेश, आनन्द सिंह, मेराज आलम, राधिका सिंह,प्रियंका सिंह, सुलेखा, माया द्विवेदी, रूचि, राधिका सिंह सभ्या सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिकायें तथा धीरेंद्र मिश्रा, मीरचंद, नसीरुद्दीन बेग, आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments