Wednesday 17th of September 2025 02:42:22 AM

Breaking News
  • मोदी सरकार का नशा मुक्त भारत का संकल्प ,अमित शाह बोले – 2047 तक ख़त्म होगा खतरा |
  • शिक्षकों के अनुभव पर योगी सरकार का जोर , TET अनिवार्यता के आदेश को SC में चुनौती देने के निर्देश |
  • टीम इंडिया को मिला न्य स्पांसर ,अपोलो टायर के साथ हुआ करार 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Sep 2023 6:12 PM |   279 views

“स्मारकों पर आधारित” चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कुशीनगर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर एवं राहुल सांकृत्यायन संस्थान, पुस्तकालय एवं अभिलेखागार, कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज श्री साई कान्वेंट स्कूल, कसया कुशीनगर में “स्मारकों पर आधारित” छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में कुल 75 छात्र -छात्राओं द्वारा प्रतिभागिता की गई।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने प्राचीन स्मारकों  पर सुंदर चित्रांकन किए।

प्रतियोगिता में पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह में राहुल सांकृत्यायन संस्थान के निदेशक लामा कर्मा कुंगा एवं श्री साई कान्वेंट स्कूल के निदेशक,  रवि श्रीवास्तव व प्रधानाचार्या  अमृता सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अमृता शर्मा कक्षा- 9 व द्वितीय पुरस्कार छाया गुप्ता कक्षा-10 तृतीय पुरस्कार मोनिका गुप्ता कक्षा- 10 को  सांत्वना पुरस्कार खुशी सिंह कक्षा- 10 व खुशबु सिंह कक्षा-6  को प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता में राहुल सांकृत्यायन संस्थान की तरफ पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को  पेंसिल, रबर, कटर, बॉक्स व कॉपी प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन तेज प्रताप शुक्ला ने किया।

अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने किया।

उक्त अवसर पर अशोक राव, अनुराग, राकेश, आनन्द सिंह, मेराज आलम, राधिका सिंह,प्रियंका सिंह, सुलेखा, माया द्विवेदी, रूचि, राधिका सिंह सभ्या सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिकायें तथा धीरेंद्र मिश्रा, मीरचंद, नसीरुद्दीन बेग, आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments