Saturday 8th of November 2025 10:27:30 AM

Breaking News
  • बीजेपी ने बड़ी संख्या में वोटरों को बिहार भेजा ,वोट चोरी पर Aap के 3 बड़े खुलासे |
  • प्रियंका गाँधी की CEC ज्ञानेश कुमार को सीधी चेतावनी-शांति से सेवानिवृत्त नहीं होंगे आप |
  • भारतीय हॉकी के 100साल पूरे :मंडाविया बोले -देश को ओलम्पिक में मिली पहचान|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 24 Sep 2023 4:45 PM |   361 views

के बनी माटी के लाल सीजन -5 का ऑडिशन हुआ

गोरखपुर -भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई के तत्वावधान में लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन तथा नए कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य  से रविवार को श्री चित्रगुप्त मंदिर सभागार में आयोजित के बनी माटी के लाल सीजन पांच के गोरखपुर ऑडिशन में लगभग 56 प्रतिभागियों ने सोहर, विवाह गीत, निर्गुण, चेता, कजरी, फगुआ , बारमासा, आदि प्रस्तुत कर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया।
 
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के प्रायोजक  दुर्गेश सिंह, पूनम सिंह, ध्रुव श्रीवास्तव ,उमेश अग्रहरी एवं भाई के क्षेत्रिय निदेशक डा  रूप कुमार बनर्जी , डॉक्टर सुरेश, सुभाष दुबे, अनूप लाल,आलोक रंजन वर्मा,उमेश श्रीवास्तव ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर  किया|
 
“के बनी माटी के लाल” के स्वर परीक्षा में गोरखपुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकार  शामिल हुए ।
 
कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि लुप्त हो रही गीतों को और भोजपुरी को अश्लीलता से बचाने  को लेकर भाई एक अभियान चला रहा है जिसके अंतर्गत यह कार्यक्रम किया जा रहा है। विजेता को नकद पुरस्कार रु 25,000 शहर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में दिया जायेगा ।
 
इस अवसर पर  भाई के शिवेस दिवेदी अमर चंद्र ,अफरोज आलम, विजय शंकर, वाई पी चौधरी ,राकेश मोहन , पवन पंछी, गोकुलानंद,कुंदन वर्मा ,त्रिपुरारी मिश्रा एवं पवन कुमार ,अविका, अंजना लाल , नीतू श्रीवस्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे| कार्यक्रम  का संचालन शिवेंद्र पांडे ने किया। 
 
ऑडिशन के निर्णायक  मंडल में  लोकगायक प्रभाकर शुक्ला लोक गायिका हृदयां त्रिपाठी एवं सुप्रसिद्ध संगीतकार रानू  जॉनसन थे। कार्यक्रम के संयोजक प्रेमनाथ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज के ऑडिशन में 10 प्रतिभागियों का चयन कर सूचित किया जाएगा ।
Facebook Comments