“के बनी माटी के लाल 2023” का पोस्टर जारी

कार्यक्रम के प्रायोजक शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र, होटल प्रगति समूह एवं जगमग गोल्ड हैं | भाई के क्षेत्रीय निदेशक डा रूप कुमार बनर्जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव एवं कनक हरि अग्रवाल ने विधिवत मंत्रोचार के बीच मुहूर्त करते हुए पोस्टर जारी किया।
डा राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि “के बनी माटी के लाल 2023 का आडिशन गोरखपुर, देवरिया,बस्ती,आज़मगढ़,कुशीनगर तथा बिहार के गोपालगंज एवं सिवान में किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।
इस अवसर पर भाई के संरक्षक सुभाष दुबे, मनीषा सिंह,उमेश अग्रहरी, दुर्गेश सिंह चंचल,पूनम सिंह , अमर चन्द्र श्रीवास्तव सहित भाई के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
Facebook Comments