सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
देवरिया – मनोरमा निवास उमानगर देवरिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |भोजपुरी की पुरानी परंपरागत गीतों जैसे निर्गुण,कजरी को मनोरमा देवी , अनुपमा गायत्री , प्रतिभा ने सुनाया | इनकी प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया | सबने भोजपुरी गीतों में अश्लीलता को खत्म करने के लिए संकल्प लिया।भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के संयोजक और निष्पक्ष प्रतिनिधि के वरिष्ठ पत्रकार नर सिंह द्वारा सभी महिलाओं को निष्पक्ष प्रतिनिधि समाचार पत्र भेंट किया । महिलाओं ने इस अखबार को घर- घर में पहुंचाने का आश्वासन दिया।
उक्त कार्यक्रम में मनोरमा देवी , अनुपमा चौहान , संगीता ,गायत्री , प्रतिभा ,सुशीला , सावित्री , नेहा ,गीता , पूनम ,रिंकू मिश्रा , श्रीमती प्रजापति , सविता ,नीलम आदि उपस्थित रहें |
Facebook Comments
