Thursday 15th of January 2026 10:19:07 PM

Breaking News
  • मकर संक्रांति की शुभकामनाये |
  • गोरखपुर रेलवे स्टेशन का 141 वर्ष पूरा, मनाया गया स्थापना दिवस |
  • सुप्रीमकोर्ट- जांच एजेंसी के काम में दखल गंभीर मामला , ममता बनर्जी  सरकार और पुलिस को नोटिस 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 10 Aug 2023 6:17 PM |   558 views

मेरी माटी मेरा देश रथ यात्रा प्रदेश के 21 जनपदों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी

लखनऊ:मेरी माटी मेरा देश, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उ0प्र0 के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अमृत रथ यात्रा प्रदेश के 21 जिलों के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के योगदान के बारे में आमजन मानस को एलईडी, लेजर शो तथा म्यूजिकल बैंड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा जानकारी दी जा रही हैै। यह कार्यक्रम 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक चलाया जायेगा।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कल विभिन्न माध्यमोें से सुसज्जित तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जनपदों को रवाना किया था। यह बसें आज रायबरेली जनपद के कुन्दनगंज, हरिश्चन्द्रपुर तथा जिला मुख्यालय के जीआईसी में कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इसी प्रकार जनपद बहराइच व कानपुर में 03-03 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई।

कला एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी ने बताया कि अमृत रथ यात्रा प्रदेश के जिन जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।

इनमें बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, गोण्डा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, उन्नाव, कानपुर, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, सीतापुर, रायबरेली, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, उरई तथा झांसी शामिल हैं।

Facebook Comments