Tuesday 23rd of September 2025 02:45:28 AM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Jul 2023 6:25 PM |   338 views

भाई एवं स्वर गुंजन संस्था द्वारा राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर में किया गया वृक्षारोपण

गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा वृक्षारोपण अभियान (22 जुलाई-15 अगस्त 2023) के अंतर्गत संग्रहालय परिसर में पौधरोपण उत्सव श्रृंखला में आज भोजपुरी एसोसिएशन आफ इंडिया ‘‘भाई‘‘ के सहयोग से बौद्ध संग्रहालय परिसर में पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 रूप कुमार बनर्जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

डाॅ0 राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यह पर्यावरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

आज के कार्यक्रम में डॉ0 सुरेश, कनकहरि अग्रवाल, प्रगति श्रीवास्तव, सारिका राय, अंजना लाल, अफरोज आलम, रितेश शाही, शिबू खान, अमरचंद श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन भाई के क्षेत्रीय संयोजक शिवेंद्र पांडेय ने किया। आभार ज्ञापन डा0 यशवंत राठौर ने किया।

उक्त के अतिरिक्त स्वर गुंजन संस्था की तरफ से भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम आज किया गया।

उक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष,  राकेश उपाध्याय अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक एवं सदस्य संत कबीर अकादमी डाॅ0 जयशंकर पांडेय, ओम कृष्ण उपाध्याय, लक्ष्मी पासवान, व्यास शर्मा, दिलीप निषाद, धनंजय उपाध्याय, शेष राम, गौतम मद्धेशिया तथा प्रतिमा देवी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Facebook Comments