आई रेड से आयेगी अब सड़क दुर्घटनाओं में कमी
देवरिया – सड़क सुरक्षा पखवाड़ा ( 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक ) के अन्तर्गत आज निर्माण खण्ड देवरिया के मनोरंजन कक्ष सभागार में एन0 आई0 सी0 के जिला रोल आउट मैनेजर सौरभ गुप्ता द्वारा समस्त अवर अभियंताओं (प्रांतीय खण्ड एवं निर्माण खण्ड), सहायक अभियंताओं ( प्रांतीय खण्ड, निर्माण खण्ड एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) को iRAD आई रेड / eDAR ( Integrated Road Accident Database एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटा बेस) ऐप एवं वेब पोर्टल का प्रशिक्षण आई रेड प्रोजेक्ट नोडल, अधिशाषी अभियंता ( प्रांतीय खण्ड) आर. के. सिंह एवं अधिशाषी अभियंता ( निर्माण खण्ड) मनोज कुमार पांडे की उपस्थिति में दिया गया।एन0 आई0 सी0 देवरिया के उप निदेशक (आई टी) / जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानंद यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाकर दुर्घटनाओं में कमी लाना आई आर ए डी (iRAD आई रेड) परियोजना का मुख्य उद्देश्य है।
iRAD (आई रेड) में लोक निर्माण विभाग के साथ – साथ जिन तीन विभागों को जोड़ा गया है वो हैं – पुलिस, आर टी ओ और स्वास्थ्य। सड़क दुर्घटना में शामिल वाहनों का तकनीकी मुआयना RTO देवरिया द्वारा, दुर्घटना कब, कहाँ, कैसे हुई इसकी सूचना सबसे पहले पुलिस विभाग द्वारा और घायलों एवं मृतकों का विवरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा आई रेड ऐप में फीड किया जा रहा है जिसका विश्लेषण आई आई टी चेन्नई की टीम द्वारा किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर्स द्वारा लाइव केसों की फीडिंग आई रेड iRAD/eDAR ऐप एवं वेब पोर्टल में किया जा रहा है।
Facebook Comments
