Thursday 6th of November 2025 03:52:11 AM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Apr 2023 7:56 PM |   348 views

एक प्रधानाध्यापक, 6 अध्यापक तथा तीन शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ ने आज विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर अध्यापकों की उपस्थिति जांची। निरीक्षण में एक प्रधानाध्यापक, 6 अध्यापक तथा तीन शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले , जिनके एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  द्वारा विकास खण्ड रामपुर कारखाना अन्तर्गत 03 परिषदीय विद्यालयों तथा विकास खण्ड बैतालपुर अन्तर्गत 02 परिषदीय विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कतिपय विद्यालय बन्द पाये गये तथा कतिपय अध्यापक / अध्यापिका / अनुदेशक / शिक्षामित्र अनुपस्थित पाये गये है।
 
बीएसए द्वारा अपराह्न 02:03 बजे  उoप्रा०वि० परसा बरवा, वि०क्षेत्र रामपुर कारखाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 07 अध्यापक एवं 02 अनुदेशक में  नीता पाण्डेय सी०सी०एल० पर थी। शेष समस्त स्टाफ उपस्थित पाये गये।
 
अपराह्न 02.10 बजे प्रा०वि० परसिया मल्ल, वि०क्षेoरामपुर कारखाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय निर्भय कुमार राय, प्र0अ0 उपस्थित पाये गये। हीरालाल कुशवाहा, प्र०अ०, राबिया खातून, स०अ०, रौनक जहां स०अ०, अर्चना मणि, स०अ०, अरूण कुमार मिश्र, स०अ०, रंजना सिंह, शि०मि० एवं हरिशंकर मल्ल, शि०मि० अनुपस्थित पाये गये। अपराह्न 02:20 बजे प्रा०वि० बनकट बहादुरपुर. वि०क्षे० रामपुर कारखाना का निरीक्षण किया गया।
 
निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापिका सुमन चौरसिया, सहायक अध्यापिका सलोनी कुशवाहा एवं शिक्षामित्र रंजना राव अनुपस्थित पाये गये। अपराह्न 02:25 बजे कम्पोजिट विद्यालय बलियां, वि0क्षे0 – बैतालपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय बन्द पाया गया। अपराह्न 02:30 बजे  कम्पोजिट विद्यालय सूर्यपुरा, वि०क्षे०- बैतालपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय विद्यालय बन्द पाया गया।
 
उपरोक्तानुसार निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक/अध्यापिका / अनुदेशक / शिक्षामित्र को अनुपस्थित पाया जाना उनकी अनुशासनहीनता, विभागीय आदेशों / निर्देशों की अवहेलना तथा सौपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में की गयी घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है, जिससे विभाग की छवि को धूमिल हुई है तथा ऐसा कृत्य किसी भी दशा में स्वीकार्य योग्य नहीं है।
 
इस प्रकार उनके द्वारा टाइम एण्ड मोशन स्टडी सम्बन्धी शासनादेश में निहित आदेशों / निर्देशों का उल्लंघन करना पाये जाने के दृष्टिगत उनकी अनुपस्थिति आज (01 दिवस) का वेतन / मानदेय कटौती किये जाने का निर्णय लेते हुए उन्हे निर्देशित किया गया है कि उक्त के सम्बन्ध में अपना साक्ष्यमय स्पष्टीकरण 03 दिवस के अन्दर सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बीएसए के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें समयान्तर्गत साक्ष्यमय स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की दशा में उनके विरुद्ध विभागीय नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का निर्णय ले लिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अध्यापक/अध्यापिका / अनुदेशक / शिक्षामित्र की स्वयं होगी।
Facebook Comments