जानवरों के कटे हुए अवशेष अंगों को नालों में तथा खुली जगह पर फेंकनें के खिलाफ अभियान चलाया गया
देवरिया -आज नगर पालिका परिषद देवरिया सीमार्न्तगत नगर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड पर सामान्य जनमानस को संक्रामक रोग के प्रति जागरूक करने तथा खुले में मीट / मुर्गा/मछली बेचने की दुकानों एवं जानवरों के कटे हुए अवशेष अंगों को नालों में तथा खुली जगह पर फेंकनें के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग तथा नगर पालिका परिषद देवरिया के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान का नेतृत्व अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया। अभियान में नगर पालिका परिषद देवरिया से डी०सी० मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीनियर सफाई निरीक्षक श्रद्धानन्द तथा समस्त सफाई नायक गण उपस्थित रहें।
खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सदीप श्रीवास्तव, रंजन कुमार श्रीवास्तव,
अजीत कुमार त्रिपाठी, मनीष मल्ल, सुभेश कुमार उपस्थित रहें ।
अभियान के दौरान सड़क पर लगी हुई दूकानों को हटावाया गया तथा सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के अन्दर व्यवसाय करने अनिवार्य रूप से डस्टबीन, फिनायल आदि, पर्दा लगाने खुले में खून-मांस आदि गंदगी न फेंकने की हिदायत दी गई।