‘जिला युवा उत्सव कार्यक्रम‘ का किया गया शुभारम्भ

मुख्य अतिथि डॉ ममता मणि त्रिपाठी( प्राचार्य उदित नारायण डिग्री कॉलेज महाविद्यालय पडरौना ) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सी. बी सिंह, रवि निषाद क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा युवा उत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्राचार्या ममता मणि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं में नई सोंच विकसित करने तथा युवा कृषि आदि क्षेत्रों में नये तरीके विकसित कर सकें इसके लिए कार्य करने की जरूरत है।

ज्ञात हो कि जिला युवा उत्सव में पांच प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें विभिन्न विकास खण्डों और विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। युवा काव्य लेखन प्रतियोगिता में एक हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार अंकित कुमार केसरी सात सौ पचास रुपए का द्वितीय पुरस्कार आकृति सिंह को तथा पांच सौ रूपए का तृतीय पुरस्कार नेहा जायसवाल को प्राप्त हुआ।
भाषण प्रतियोगिता में उदयांश कुमार पाण्डेय को पांच हजार रुपए का प्रथम, निधि मिश्रा को दो हजार रुपए का द्वितीय तथा रौशनी सिंह को एक हजार रुपए का तृतीय स्थान हुआ।
चित्रकारी प्रतियोगिता में एक हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार लाल मनी कुशवाहा सात सौ पचास रुपए का द्वितीय पुरस्कार रंजना गुप्ता को तथा पांच सौ रूपए का तृतीय पुरस्कार प्रज्ञा भट्ट को मिला। लोकनृत्य प्रतियोगिता में वीणा बंधिनी गर्ल्स इंटर कॉलेज कि टीम प्रथम विजेता को पांच हजार रुपए का प्रथम, उदित नारायण डिग्री कॉलेज पडरौना कि टीम को को ढाई हजार रुपए का द्वितीय स्थान और पडरौना कि युवती मंडल रानी लक्ष्मीबाई को बारह सौ पचास रुपए का तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
मोबाईल फोटोग्राफी में आदित्य कुशवाहा को एक हजार रुपए का प्रथम, विशाल कुमार गुप्ता को सात सौ पचास रुपए का द्वितीय तथा आदित्य यादव को पांच सौ रूपए का तृतीय पुरस्कार मिला।

अंत में कार्यक्रम का समापन जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार के द्वारा सभी आगंतुकों एवं अतिथियों को अंग वस्त्र देकर धन्यवाद देकर किया गया।
Facebook Comments