मुद्दों से भटकती नजर आई प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम

बताते चलें कि पूर्व नियोजित समय के अनुसार प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा शासन की उपलब्धियां वह जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे गो आश्रय स्थल, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पीएम किसान निधि योजना अंत्योदय राशन योजना के तहत जनपद वासियों को मुफ्त राशन मुहैया कराने जैसी उपलब्धियों को बता रही थीं |
पत्रकारों द्वारा उठाए गए सवाल जैसे- 25 साल बीतने के बाद भी जनपद को नहीं मिल पाया एक रोडवेज स्टेशन | साथ ही साथ शिक्षा व्यवस्था वह बच्चों में पौष्टिक आहार वितरण जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया | जवाब देने के बजाय मंत्री मुद्दों से भटक गई बार-बार सरकार की योजनाओं व उनसे मिलने वाले वादों को गिनाती नजर आई|
मंत्री ने सदन को आश्वस्त करते हुए गई की रोडवेज की जमीन का चिन्हाकन किया गया है और मैं उसको अबिलंब जनपद को मुहैया कराऊंगी|
इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव,सांसद इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद, मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा राय विधान परिषद सदस्य के प्रति मंटू राय महिला प्रकोष्ठ से उपाध्यक्ष सुनीता अग्रहरी समेत भाजपा के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे|
Facebook Comments