Tuesday 14th of May 2024 07:45:05 AM

Breaking News
  • नेपाल के नए नोट पर भारत के पक्ष में बोलना पड़ा भारी , राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार को देना पड़ा इस्तीफा |
  • स्वाति मालीवाल को पीटने के लिए निजी सचिव बैभव कुमार को अरविन्द केजरीवाल ने दिया था निर्देश – बीजेपी ने भी जारी किया बयान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Jan 2023 6:54 PM |   146 views

31 जनवरी से लेकर 6 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है जो कि 6 अप्रैल तक चलेगा। इसको लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी है। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और सामान्य अवकाश के साथ 66 दिनों में 27 बैठकों के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि 14 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक अवकाश रहेगा। इसी बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगी। मोदी सरकार पार्ट दो कि यह आखरी पूर्ण बजट होगी। ऐसे में इस बजट सत्र से आम लोगों को भी कई बड़ी उम्मीदें हैं। 

बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग एक्सपोर्ट से चर्चा भी करेंगे। अपने ट्वीट में पहला जोशी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्रीय बजट और अन्य मुद्दों पर सार्थक बहस की भी उम्मीद जताई है।  बजट सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र से होगी।

इसको राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू संबोधित करेंगे। द्रौपदी मुर्मू का यह पहला संबोधन होगा। इस बजट सत्र में करदाता को टैक्स को लेकर राहत की उम्मीद है। इसके अलावा मोदी सरकार भी इस बजट सत्र के जरिए देश के आम लोगों से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक क्यों साधने की कोशिश करेगी।

Facebook Comments