Wednesday 12th of November 2025 08:51:18 PM

Breaking News
  • बिहार में फिर नीतीश सरकार– Axis My India Exit poll में NDA को 121 -141 सीटों का अनुमान |
  • 2 दशकों से टल रहे झुग्गी पुनर्वास पर हाईकोर्ट का सख्त रुख , महाराष्ट्र सरकार को लगी कड़ी फटकार|
  • फरीदाबाद में दोस्त के घर से मिली संदिग्ध उमर  की इकोस्पोर्ट |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 24 Dec 2022 4:26 PM |   473 views

53 आंगनबाड़ी भवनों का हुआ कायाकल्प

देवरिया  -मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के जनपद देवरिया में योगदान के समय ऐसा संज्ञान में लाया गया कि पूर्व के वित्तीय  वर्षों के बहुत से ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र भवन जो बाल विकास विभाग, मनरेगा तथा पंचायत राज विभाग के कन्वर्जेन्स के माध्यम से बनाये जाने थे वो अपूर्ण हैं एवं बहुत ही खराब स्थिति में हैं।
 
उन भवनों में 3 से 6 साल के छोटे बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा, टीकाकरण, वी0एच0एन0डी0 सत्रों का आयोजन व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता हैं। इस स्थिति के संज्ञान में आने पर मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया द्वारा इसको गम्भीरता से लेकर माह सितम्बर, 2021 से प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं की लागातार बैठकें करायी गयी। 
 
बैठकों में उत्तरदायी खण्ड विकास अधिकारी, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अवर अभियन्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारीगण को लागातार निर्देशित किया गया। चुंकि भवन निर्माण पुराना होने के कारण प्रत्येक भवन निर्माण में आने वाली समस्याओं को शार्ट आउट किया गया एवं भवन निर्माण का स्थलीय सत्यापन स्वयं भी किया  गया एवं उत्तरदायी अधिकारियों से कराते हुए सुधारात्मक प्रयास किया गया जिससे 53 ऐसे भवन जो पूर्ण नही हो पाये थे उनपर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विशेष समीक्षा करते हुए उन्हे भी पूर्ण करा लिया गया है।
 
इन भवनों में चौबरिया पट्टी-सदर, नकटापार-बैतालपुर, कटियारी-भागलपुर, प्यासी-सलेमपुर, करमटार शेरखा कुईचवर-भलुअनी, पैकौली-सदर, खैराट-पथरदेवा, कसिली-भागलपुर, डुमरी-लार, सिरजम देई-बैतालपुर, देवघाट-पथरदेवा, पिपरा चन्द्रभान-सदर, कुबेरूआ-बनकटा, बौलिया पाण्डेय-बनकटा, बभनौली पाण्डेय-लार, कोला-सलेमुपर, भेड़ा पाकड़-भाटपाररानी, सतरांव-बरहज, मौना गढ़वा-भागलपुर, शाहजहांपूर्व-देसही देवरिया, कृतपुरा-रूद्रपुर, बलिया दक्षिण-भागलपुर, कुबेरूआ-बनकटा, कोल्हुआ-सलेमपुर, पैना-बरहज, रूच्चापार-भाटपाररानी, जमुई-सलेमपुर, बैकुण्ठपुर-सदर, उदयपुरा-पथरदेवा, पचदेवरा डीह-लार, कुण्डौली-लार, खोराराम-सदर, पुरैनी पतलापुर-सलेमपुर, जमसड़ा-लार, घूघा गढौना-भागलपुर, सरौरा-सदर, बिरवा-गौरी बाजार, नरायनपुर (सरया)-सदर, बभनौली पाण्डेय-लार, कनकपुरा-तरकुलवा, मिश्रौली-बनकटा, नदुआ छापर-बरहज, परान छपरा-सलेमपुर, इटहुआ चन्दौली-सलेमपुर, तेन्दुही-बैतालपुर, परसौनी-भटनी के भवन को पूर्ण कराया गया। इसके साथ ही साथ कई भवनों पर अभी कार्य प्रगति पर है। 
 
इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष -2020-2021 में 52 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन आवंटित किया गया था जिसमें से 38 केन्द्रों का निर्माण पूर्ण करते हुए केन्द्रों में संचालन कराया जा रहा है साथ ही 14 केन्द्रों में निर्माण कार्य अन्तिम रूप में है। इसके साथ ही साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 में 13 भवनों के सापेक्ष 13 भवन छत ,खिड़की दरवाज़ा आदि लग कर पूर्ण हैं एवं निर्माण कार्य अन्तिम रूप में हैं।
Facebook Comments