Sunday 18th of January 2026 04:32:06 PM

Breaking News
  • मुख्यमंत्री योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला ,काशी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस फैला रही AI VIDEO का झूठ|
  • मुम्बई में सिर्फ दो भाई एकनाथ और देवेन्द्र ,जयचंद पर शिवसेना का पलटवार -पार्टी टूटने के असली जिम्मेदार -संजय राउत|
  • उत्तर प्रदेश में आजकल खिल रही धूप ,ठंड से मिली राहत|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 12 Nov 2022 5:13 PM |   609 views

डी0ए0पी0 जनपद में उपलब्ध है – जिलाधिकारी

संत कबीर नगर -जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के विशेष प्रयास से जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद रैक पॉइंट पर नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (किसान) कंपनी की डी0ए0पी0 की रैक आज लग गई है, जिससे जनपद को लगभग 18000 बोरी डी0ए0पी0 की प्राप्त हो गई , जो जनपद के सभी क्षेत्रों में  निजी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर भेजी जा रही है |
 
इसी प्रकार 14 नवंबर, 2022 तक कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (गोदावरी) कंपनी की डी0ए0पी0 की रैंक प्राप्त हो जाएगी, जिससे जनपद को लगभग 20000 बोरियां प्राप्त होगी |
 
उक्त जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी  ने जनपद में डी0ए0पी0 रैक लगाने हेतु राज्य स्तर को पत्र के माध्यम डी0 ए0 पी 0 की मांग की थी |
 
उन्होंने बताया कि इफको कंपनी की डी0ए0पी0 की रैक भी जनपद के लिए काकीनाडा पोर्ट से निकल चुकी है, जो जनपद में 18 नवंबर तक लग जाएगी जिससे लगभग 40000 बोरियां डी0ए0पी0 की प्राप्त हो जाएंगी |
Facebook Comments