राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया |जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे।
उन्होंने कहा कि इस दिन का महत्व स्वामी विवेकानंद जी के विचार और कार्यों को युवाओं के बीच पहुंचाना होता है ताकि देश के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी आगे जाकर अपना योगदान दे और देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाए |
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार ने कहा कि इनका उद्देश्य युवाओं को उनके विचारों से प्रेरित करना और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए उत्साहित करना है|
डॉ जनार्दन झा ने कहा कि यह दिन युवाओं को आत्मविश्वास ऊर्जा और जिम्मेदारी का संदेश देता है।
डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि जब देश तेजी से भविष्य की ओर बढ़ रहा है तब युवा दिवस हमे ठहरकर यह सोचने को मजबूर करता है क्या आज का युवा चरित्रवान साहसी और जिम्मेदार बन पा रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण और छात्राएं उपस्थित रही।
Facebook Comments

