राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने सत्र जनवरी 2026 की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने सत्र जनवरी 2026 की प्रवेश प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है। विश्वविद्यालय की सत्र जनवरी 2026 की प्रवेश प्रक्रिया शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. सत्यधाम ने आश्वस्त किया है कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया को बहुत सरल एवं सुलभ बनाया गया है। इससे छात्रों को आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को अपनी अपार आइडी, एबीसी आइडी एवं यूजीसी डेब आइडी बनाने के पश्चात प्रवेश प्रक्रिया संपादित की जाएगी।
विश्वविद्यालय के दक्ष तकनीकी विशेषज्ञों ने इस प्रक्रिया को अत्यंत सरलीत कर दिया है, जिससे छात्रों को फर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि जनवरी 2026 सत्र में सभी प्रवेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप लिए जाएंगे।
डिजिटल क्रांति के कारण मुक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षार्थियों के सुविधा को ध्यान में रखकर प्रवेश की अनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इससे गुणात्मक शिक्षा की आकांक्षा रखने वाले हर व्यक्ति तक उच्च शिक्षा को सुलभबनाया जा सकेगा।
जनवरी 2026 सत्र में 24 परास्रातक पाठ्यक्रमों, 6 स्रातक कार्यक्रमों, 4 जागरूकता कार्यक्रमों, 7 डिप्लोमा कार्यक्रमों व 23 प्रमाण-पत्र कार्यक्रमों सहित कुल 64 कार्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ किया गया है। सभी स्रातक प्रोग्राम में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एआई आधारित स्किल कोर्स द्वितीय वर्ष में शुरू किया जा रहा है। जनवरी 2026 सत्र के प्रथम वर्ष में संग्रहालय विज्ञान में डिप्लोमा, एमए गृह विज्ञान व बीसीए कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है।
क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या के समन्वयक डा. शशि भूषण राम त्रिपाठी ने सभी अध्ययन केंद्रों को प्रवेश प्रक्रिया को शुरू करने के लिए निर्देशित किया है। पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय केंद्र ने आनलाइन शिक्षार्थी सहायता पटल भी शुरू किया है। जहां आनलाइन प्रवेश की भी सुविधा दी जा रही है।
Facebook Comments

