Monday 5th of January 2026 03:41:25 PM

Breaking News
  • संभल में प्रशासन का बड़ा एक्शन ,अवैध मस्जिद और मदरसे पर चला बुलडोज़र |
  • दिल्ली एन सी आर में प्रदूषण और शीत लहर का हमला , कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी|
  • बिहार के गोपालगंज पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 3 Jan 2026 7:11 PM |   48 views

ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

कुशीनगर -आईसीएआर (भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान) के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान केंद्र, कुशीनगर द्वारा ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया| उन्हें वीबी जी राम जी की नई योजना के प्रावधानों और लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए। सरगतिया के ग्राम प्रधान धनंजय तिवारी, हाता धुरिया प्रधान वीरेंद्र प्रसाद, दुमही के प्रधान रामचन्द्र आदि अपने अन्य पंचायत सदस्यों और किसान के साथ 85 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र प्रमुख डॉ. पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने किसानो को योजना में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

 केंद्र प्रभारी डॉ. शमशेर सिंह ने योजना का विस्तार में प्रस्तुत किया  | वीबी जी राम जी योजना में साल में 125 दिन की रोजगार गारंटी, 60 दिन का मौसमी अवकाश उपलबध होगा।
 
केंद्र के अन्य अधिकारी डॉ अरुण प्रताप सिंह, एमएस. रिद्धि वर्मा, सुश्री श्रुति वी सिंह,मोतीलाल कुशवाहा के साथ सतीश सिंह, कृपा शंकर चौधरी उपस्थित रहे।
Facebook Comments