ऑयल एक्स्ट्रैक्शन यूनिट हेतु 9 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग
देवरिया -उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने जनपद के किसान बंधुओं को सूचित किया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयलसीड्स योजना के अंतर्गत 10 टन क्षमता की ऑयल एक्स्ट्रैक्शन यूनिट हेतु ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।उन्होंने बताया कि इच्छुक लाभार्थी दर्शन पोर्टल 2.0 पर दिनांक 09 जनवरी 2026 तक रु 5000 की टोकन धनराशि जमा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत ऑयल एक्स्ट्रैक्शन यूनिट की बुकिंग केवल एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) द्वारा ही की जा सकेगी।
इसके अतिरिक्त, उप निदेशक कृषि ने बताया कि जनपद के अन्य कृषक भी 09 जनवरी 2026 तक तिरपाल एवं बखारी हेतु ऑनलाइन शुल्क जमा कर बुकिंग कर सकते हैं।
Facebook Comments
