Monday 12th of January 2026 08:01:07 AM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • हिजाब पर फिर गरमाई सियासत प्रधानमंत्री पद को लेकर ओवैसी हिमंताशर्मा में तीखी जंग |
  • ईरान की अमेरिका और इजराईल को खुली धमकी ,ट्रम्प की गलती पड़ेगी भारी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 30 Dec 2025 8:10 PM |   71 views

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा।
 
निरस्तीकरण-
  • छपरा एवं झूसी से 01 जनवरी से 17 फरवरी, 2026 तक चलने वाली 05115/05116 छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  •  छपरा एवं झूसी से 01 जनवरी से 17 फरवरी, 2026 तक चलने वाली 05117/05118 छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  •  बढ़नी एवं झूसी से 01 जनवरी से 17 फरवरी, 2026 तक चलने वाली 05121/05122 बढ़नी-झूसी-बढ़नी माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  •  आजमगढ़ एवं झूसी से 01 जनवरी से 17 फरवरी, 2026 तक चलने वाली 05119/05120 आजमगढ़-झूसी-आजमगढ़ माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  •  गोरखपुर एवं प्रयागराज रामबाग से 01 जनवरी से 17 फरवरी, 2026 तक चलने वाली 05123/05124 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
Facebook Comments