नॉन कैश काउण्टर संचालित
गोरखपुर – रेलकर्मियों की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक कार्यालय तथा यांत्रिक कारखाना,गोरखपुर एवं तीनों मंडल कार्यालयों में नॉन कैश काउण्टर संचालित है, परन्तु इन काउंटरों से केवल सुविधा पास/ड्यूटी पास पर ही आरक्षण की सुविधा उपलब्ध थी। पी.टी.ओ. एवं पास पर किराये के अन्तर का भुगतान करके टिकट बनाने की सुविधा उपलब्ध नहीं थी।इसे ध्यान में रखकर 18 दिसम्बर,2025 से पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक कार्यालय, यांत्रिक कारखाना गोरखपुर तथा तीनों मंडल कार्यालयों में संचालित नॉन कैश काउण्टरों पर पी.टी.ओ. एवं पास पर किराये के अन्तर का ऑनलाइन क्यू.आर./यू.पी.आई. भुगतान करके आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी, जिससे रेलवे कर्मचारियों/अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों/अधिकारियों को पी.टी.ओ. एवं पास पर किराये के अन्तर का भुगतान करके टिकट बनवाने में काफी सुविधा होगी।
इस सम्बन्ध में पूर्वोत्तर रेलवे एवं अन्य जोनल रेलवे द्वारा नॉन कैश काउंटरों पर सुविधा टिकट आदेश/पी.टी.ओ. एवं पास पर किराये के अन्तर का भुगतान करके टिकट बनाने के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड से दिशा-निर्देश की मांग की गयी थी, जिसके फलस्वरूप इस सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड द्वारा दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है जिसमें पी.टी.ओ. एवं पास पर किराये के अन्तर का केवल ऑनलाइन क्यू.आर./यू.पी.आई. भुगतान करके टिकट बनाये जाने हेतु निदेर्शित किया गया है।
Facebook Comments
