ठंड के कारण विद्यालयों का समय परिवर्तन
संत कबीर नगर – जिलाधिकारी आलोक कुमार ने भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये गये बुलेटिन के आधार तथा जनपद में अत्यधिक ठंड एवं शीत पड़ने के कारण के दृष्टिगत छात्र हित में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों में कक्षा-01 से 08 तक के छात्रों का शैक्षणिक कार्य दिनांक 18.12.2025 से प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे के मध्य अग्रिम आदेश तक संचालित रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए।
Facebook Comments
