बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत छात्र–छात्राओं को किया गया जागरूक, बाल विवाह न करने की दिलाई गई शपथ
कुशीनगर- जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.सी. त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नेहरू इंटर कॉलेज, मंशा छापर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन टीम के डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर नलिन सिंह द्वारा बाल विवाह विषय पर विशेष चर्चा करते हुए इसके दुष्प्रभावों की जानकारी विद्यालय के छात्र–छात्राओं को दी गई तथा उन्हें बाल विवाह न करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में प्रीती सिंह (जेंडर स्पेशलिस्ट) द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं मानस मिश्रा (काउंसलर) द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन की उपयोगिता बताई गई।
बंदना गुप्ता द्वारा विशेष दत्तक ग्रहण इकाई से संबंधित जानकारी दी गई तथा इन योजनाओं का लाभ लेने एवं पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने का अनुरोध छात्र–छात्राओं से किया गया। इसके साथ ही श्रीमती बंदना कुशवाहा (जेंडर स्पेशलिस्ट) द्वारा प्रदेश में संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे -चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेंटर 181, महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं 102 के बारे में जानकारी देते हुए उनके उपयोग पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनसमूह एवं छात्र–छात्राओं को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से दिनेश कुमार (कम्प्यूटर ऑपरेटर), विद्यालय के प्रधानाचार्य साधु शरण पांडे, रमेश प्रसाद, संदीप कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, आकाश निगम, सुभाष चंद्र, सुरेश कुशवाहा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहीं।
Facebook Comments
