Wednesday 17th of December 2025 02:36:57 AM

Breaking News
  • चुनाव हारने के बाद गलत धारणाए फैला रही कांग्रेस ,जे पी नड्डा बोले बिहार में SIR पर लगाई मुहर|
  • MGNAREGA में बदलाव को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गाँधी ,कहा -यह महात्मा गाँधी के आदर्शो का अपमान|
  • GEN -Z प्रोटेस्ट के बाद नेपाल में चुनाव की घडी ,प्रचार अभियान जोरो पर |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Dec 2025 7:16 PM |   25 views

उर्वरक वितरण में अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई: गैसड़ी में दो उर्वरक दुकानों का निलंबन

बलरामपुर जनपद में निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने को जिलाधिकारी  विपिन कुमार जैन के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम द्वारा उर्वरक दुकानों की जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर गैसड़ी क्षेत्र की दो उर्वरक दुकानों को निलंबित किया गया।
 
संयुक्त टीम द्वारा आज चलाए गए अभियान में कुल 37 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 08 उर्वरक नमूने गुणवत्ता परीक्षण हेतु लिए गए। जांच में नियमों के उल्लंघन पर पल्टन प्रसाद, रतनपुर चौराहा, गैसड़ी तथा घनश्याम कठेर, गैसड़ी की दुकानों का निलंबन किया गया।
 
इसके अतिरिक्त 02 दुकानों को चेतावनी जारी की गई तथा 09 कारण बताओ नोटिस संबंधित विक्रेताओं को निर्गत किए गए।
 
डीएम ने कहा कि उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार में अनियमितता या कालाबाजारी पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Facebook Comments