सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र” लार बाजार का नाम बदलकर “सेनानी रामनरेश कुशवाहा किया जाए
देवरिया /लार -आज राष्ट्रीय समानता दल के तत्वाधान में राष्ट्रीय महिला बहुजन संगठन, क्षेत्रीय प्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय जनता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लार बाजार, देवरिया परिसर में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं सीएचसी के नामकरण को लेकर 3 घंटे की बैठक आयोजित की गई। बैठक उपरांत सामूहिक रूप से अपनी मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता – सुनील कुशवाहा ने की तथा संचालन – विजय कुमार, जिलाध्यक्ष (आरएसडी), द्वारा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संजय दीप कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय समानता दल, ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सीएचसी और पीएचसी महिलाओं, किसानों, मजदूरों और गरीब जनता के लिए जीवनरक्षक केंद्र हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर स्त्री रोग विशेषज्ञ (गाइनेकोलॉजिस्ट) तथा बाल रोग विशेषज्ञ (पीडियाट्रिशियन) की तैनाती अनिवार्य की जानी चाहिए, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाई जा सके।
अगमस्वरूप कुशवाहा राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रासद ने कहा कि जनपद में डॉक्टर और पैरामेडिकल,नर्सिंग कर्मचारियों का अभाव जानलेवा हो चुका है ।
हरेराम आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष – सपा अनुसूचित मोर्चा ने कहा कि रामनरेश कुशवाहा जनपद देवरिया की अमूल्य धरोहर हैं। उनके सामाजिक एवं लोकहितकारी योगदान को अमरत्व देने हेतु सीएचसी का नाम “सेनानी रामनरेश कुशवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र” रखा जाना चाहिए।
सुरेंद्र बौद्ध ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सीएचसी में सिजेरियन सर्जन एवं नेत्र सर्जन की तत्काल नियुक्ति की आवश्यकता है।
वहीं सुनीता राजभर, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा एसएसपी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व उपचार के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित मांगें रखीं|
1. सीएचसी लार बाजार पर सिजेरियन सर्जन एवं नेत्र सर्जन की तत्काल तैनाती की जाए।
2. सीएचसी लार बाजार का नाम बदलकर “सेनानी रामनरेश कुशवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र” घोषित किया जाए।
कार्यक्रम में विमलेश कुमार,शेषनाथ, डॉ. सुनील, राधेश्याम, पारस कुशवाहा आजाद कुशवाहा,रामानंद यादव,ओमप्रकाश कुशवाहा,राजेश राजभर,सूर्यचन्द,रामभगत चौहान,अरविंद कुशवाहा,विनोद सिंह, सुदामा कुशवाहा,श्रीकृष्ण कुशवाहा,रामविश्वास,रमाकांत, सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Facebook Comments
