सीतामढ़ी बिहार का हूँ साहब , छुड़वा दीजिए
संतकबीरनगर: जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी तथा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव जिला कारागार पहुंचे।
बंदी समस्या समाधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक सजायाफ्ता बंदी ने कहा कि वह सीतामढ़ी बिहार का है। बलिया कोर्ट से उसकी सजा हो गई है। जमानत हाईकोर्ट से स्वीकार हो चुकी है, परंतु जमानत के अभाव में पिछले डेढ़ वर्ष से रिहा नही हो पा रहा है।उसने कहा कि दुराचार के मामले में बलिया जिले की कोर्ट ने 24 मार्च 2022 को दस वर्ष की सजा सुनाते हुए रुपए एक लाख 50 हजार के जुर्माने की सजा से दंडित किया है। उच्च न्यायालय से उसकी जमानत लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मंजूर हो चुकी है। जमानत की व्यवस्था न हो पाने के कारण वह छूट नही पा रहा है। इसी प्रकार डुमरियागंज सिद्धार्थनगर जिले का निवासी शिवशंकर विश्वकर्मा ने कहा कि उसका चोरी का मामला इस जिले में होने के साथ ही बस्ती व गोरखपुर में भी है। जमानत मंजूर होने बाद भी जमानतदार न मिलने के कारण रिहाई नही हो पा रही है।
नेपाल का रुपनदेही निवासी सचिन ने कहा कि जिस युवती के मामले में उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है, वह वर्तमान में मेरे घर पर ही रह रही है, बावजूद इसके उसकी जमानत हाईकोर्ट से नही हो पा रही है। इसी प्रकार दर्जनों बंदियों ने अपनी समस्या रखी, जिसके निराकरण के लिए उन्हें आश्वस्त किया गया। इस दौरान जेलर आर.के. वर्मा, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, हरिकेश समेत अन्य जेल कर्मी मौजूद रहे।
Facebook Comments
