स्टूडेंट्स ने कृषि विज्ञान केन्द्र,कुशीनगर जाकर खेती बाड़ी के गुण सीखे
कुशीनगर -हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कसया कुशीनगर में 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स ने कृषि विज्ञान केन्द्र,कुशीनगर के कैंपस में जाकर कृषि प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी ली,और कृषि शिक्षा मे रुचि दिखाई।
छात्रों को हाई टेक नर्सरी, बीज उत्पादन, मशरूम उत्पादन, पौधे ग्राफ्टिंग तकनीक, विदेशी सब्जी उत्पादन,मौसम पूर्वानुमान इकाई और न्यूट्री गार्डन जैसी टेक्नोलॉजी के बारे में बताया गया|
हेरिटेज स्कूल के प्रिंसिपल रविशंकर , शिक्षक डीपी सिंह , करिश्मा तिवारी आदि ने छात्रों का कृषि विज्ञान केंद्र पर दौरा कराया।
केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अरुण प्रताप सिंह, रिद्धि वर्मा और श्रुति वी सिंह, रजनीश पांडे, कृपा शंकर चौधरी ने कार्यक्रम को लीड करते हुए बच्चों को कृषि प्रौद्योगिकी के बारे में बताया।
