उचित टिकट लेकर ही यात्रा प्रारम्भ करे
गोरखपुर- पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपने रेल यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ रेल राजस्व की क्षति रोकने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। इसी परिप्रेक्ष्य में महाप्रबन्धक उदय बोरवणकर के निर्देश पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, प्रकाश चन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में वाणिज्य अधिकारियों की टीम ने 01 से 18 नवम्बर, 2025 तक गोरखपुर से सीवान, गोरखपुर से मनकापुर एवं गोंडा, गोरखपुर से बेल्थरा रोड एवं बनारस खंड में विशेष टिकट जांच अभियान आयोजित किया, जिसमें अनधिकृत यात्रियों/बिना टिकट यात्रियों एवं पैन्ट्रीकार तथा ऑन बोर्ड स्टाफ के आई.डी. की जॉच की गयी, जिसके फलस्वरूप बिना टिकट/अनियमित/बिना बुक सामान के कुल 791 मामले पकड़े गये, जिनसे कुल रूपया 5,49,775/-(पाँच लाख उनचास हजार सात सौ पचहत्तर रूपये) के रेल राजस्व की वसूली की गयी।
