अटल बिहारी वाजपेयी 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होंगे कार्यक्रम
गोरखपुर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में, संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से गैर-सरकारी संगठन ‘सर्वोदय ग्रामोद्योग विकास संस्थान गोरखपुर द्वारा शहर के सिक्टौर स्थित राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के आडिटोरियम में 20 से 23 नवम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।इस अवसर पर अटल जी के जीवन, विचारों और कृतित्व को नमन करते हुए विविध सांस्कृतिक एवं स्मृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
जिसमें अखिल भारतीय स्तर का कवि सम्मलेन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश के नामचीन कवियों में विकास बौखल, मधुप श्रीवास्तव नरकंकाल, कृपा संगम, सौरभ श्रीवास्तव, अनिल ‘अमल’ सी।पी भट्ट, डॉ। वी।के वर्मा, विनोद कुमार उपाध्याय, शशांक शुक्ल, दिव्या मिश्रा सरीखे लोग सिरकत करेंगे।
इस मौके पर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों के सम्मान के साथ अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन तथा योगदान पर निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
यह जानकारी देते हुए आयोजक संस्था के सचिव योगेन्द्र राय नें बताया कि उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत 20 से 23 नवम्बर 2025 में के जीवन पर रंगमंच कलाकारों द्वारा एकांकी नाटक भी प्रस्तुत किया जायेगा। इसी के साथ कार्यक्रम के तीसरे और चौथे दिन क्विज कम्पटीशन का भी आयोजन होगा। उन्होंने नें अधिक से अधिक लोगो से इन कार्य्रकम में शामिल होने की अपील की है।
Facebook Comments
